फरीदाबाद,23 फरवरी। अजरौंदा गांव के सामने मथुरा रोड पर अंडरपास की मांग को लेकर अजरौंदा गांव के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। अजरौंदा गांव के सामने मथुरा रोड (राष्टीय राजमार्ग-2) पर अजरौंदा मोड़ का पुल बनने से अजरौंदा गांव का रास्ता बंद हो रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा छह लेन करने का कार्य चल रहा है। जिसके तहत फरीदाबाद में छह फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। जिसमें से बाटा, ओल्ड और बडखल फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एनएचपीसी चौक, अजरौंदा मोड और बल्लभगढ फ्लाईओवर का अभी निर्माण कार्य चल रहा है।
अजरौंदा मोड पर बनने वाले फ्लाईओवर के चलते अजरौंदा गांव के लोगों का मुख्य रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे पार्षद छत्रपाल ने बताया कि रास्ता बंद होने से अजरौंदी के छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शमशान घाट भी हाईवे के दूसरी तरफ पडता है।
अजरौंदा,सेक्टर 15,15-A,सेक्टर-16,16-A,आजाद कॉलोनी की आबादी 50 हजार के करीब है और फ्लाईओवर बन जाने की वजह से शमशान घाट तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ,इसके लिए गांव के प्रतिनिधियों ने अंडरपास बनवाने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही इस मांग को लेकर ग्रामवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीसीपी सेंट्रल विरेंद्र विज , एसीपी सेंट्रल और कई अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्राम वासियों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों के प्रतिनिधि के तौर पर पार्षद छत्रपाल,भाजपा नेता विजय शर्मा,बलवान शर्मा,लाल प्रधान,सुंदर शर्मा,प्रमोद सैनी.चंद्र सैनी,बसंत शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे।