बॉलीवुड फिल्म दंगल में गीता फोगट का किरदार निभाने वाली फातिमा शेख और बबीता फोगट का किरदार निभाने वाली सानिया मल्होत्रा तीर्थनगरी ऋषिकेश के मोहनचट्टी में देश के एकमात्र जंप इन हाइट्स केंद्र पहुंचीं।
इस दौरान दंगल गर्ल ने जंप इन हाईट में 50 हजारवीं बंजी जंप की। इसके साथ ही साहसिक खेल में हिस्सा लेना दंगल गर्ल के लिए यादगार पल बन गया। इस यादगार क्षण को उन्होंने कैमरे में कैद ही नहीं किया बल्कि इस इवेंट में शामिल होने पर प्रसन्नता जताई।
https://www.youtube.com/watch?v=ELm01kqUOHo