अजय चौधरी
भारत की राजधानी दिल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा में नाईजीरियनों पर हमले के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं। आखिर बार बार क्यों नाईजीरियन नागरिकों पर हमले हो रहे हैं। दस्तक इंडिया ने ये पता लगाने की कोशिश की है।
नाईजिरियनों पर हमले का मुख्य कारण जो माना जा रहा है। वो है 12 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत। ड्रग ओवरडोस हो जाने के कारण 12वीं कक्षा के की हृदयगति रुक जाने से मौत हो जाती है। छात्र को ड्रग देने के लिए नाईजिरयन छात्रों को दोषी माना जाता है।
शुक्रवार, 24 मार्च
ग्रेटर नोएडा की एनएसजी सोसाईटी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र मनीष खारी लापता हो जाता है। जो अगले दिन सोसोईटी के गेट पर बेहोशी की हालत में मिलता है।
शनिवार, 25 मार्च
ग्रेटर नोएडा के जेपी इंटरनेशनल स्कूल के 12 वीं के छात्र मनीष को एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जहां उसकी बॉडी में अधिक मात्रा में ड्रग होने के कारण छात्र की हृद्यगति रुक जाती है और उसकी मौत हो जाती है। जिसपर ग्रेटर नोएडा पुलिस नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पांच नाईजिरयन छात्रों को किडनैपिंग, गैर इरादतन हत्या और हत्या के आरोपों में गिरफ्तार कर लेती है।
रविवार, 26 मार्च
पुलिस सबूतों के अभाव में गिरफ्तार किए गए पांचों नाईजिरियन छात्रों को छोड देती है।
रविवार,26 मार्च
रविवार रात को स्थानीय लोग दो नाईजिरयनों पर हमला बोल देते हैं और आरोप लगाते हैं कि मृतक को इन्होंने ही ड्रग दिए हैं।
सोमवार, 27 मार्च
छात्र की मौत से गुस्साए स्थानियों निवासीयों ने विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रुप ले लिया और इलाके के कुछ अफ्रीकी लोगों पर हमला बोला।
सोमवार, 27 मार्च/ मंगलवार, मार्च 28(आधी रात)
अफ्रीकी छात्र फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हैं, जिसमें ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा में अफ्रीकी छात्रों पर हमला होता दिखता है। पुलिस ने हमलावरों में से 5 लोगों को हिरासत में लिया।
जिसके बाद ये मामला मीडिया में उछल गया और विदेशी मंत्रालय तक पहुंच गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मगर नाईजीरियाई छात्रों पर ये हमला नस्लीय हमला भी समझा जा सकता है। क्योंकि पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अभी तक छात्र की मौत मामले में नाईजिरियाई छात्रों के खिलाफ कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।
वहीं स्थानीय निवासीयों के अनुसार नाईजिरयाई ड्रग्स बेचने का काम करते हैं। देखा जाए तो दिल्ली पुलिस ने कई बार नाईजिरयाई युवकों को ड्रग्स के कारोबार में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। छात्र की मौत मामले में ड्रग्स के कारोबार की क्या भूमिका है ये जांच होने के बाद ही साफ हो पाएगा।