बंगलुरु देश का ऐसा पहला शहर बन गया है। जहां पर लोग अपने घर के दरवाजे पर ईंधन मंगवा सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आप घर बैठे आप पिज्जा, फूड, दूध जैसी चीजें ऑर्डर करते हैं।
दरअसल 15 जून को माईपेट्रोल पंप नाम के एक स्टार्टअप ने इसकी शुरूआत की है। यह स्टार्टअप एक साल पुराना है। बता दें कि माईपेट्रोल पंप ने इसकी शुरूआत 3 डिलीवरी वाहनों से की है। अब तक इन वाहनों के जरिए 5,000 से ज्यादा डीजल डिलीवर किया जा चुका हैं।
डीजल के लिए आप ऑनलाइन, फोन कॉल के जरिए या फिर फ्री एप डाउनलोड करके ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपको एक बार में 100 लीटर तक डीजल चाहिए, तो इसके लिए 99 रूपये का डिलीवरी चार्ज देना होगा।