राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार सुबह रिहायशी इलाके में बने पटाखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद दो मकान गिर गए और पांच लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटाखा गोदाम में आग लगने के बाद देर तक यहां धमाके होते रहे। जिस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
यह गोदाम बीकानेर के सोहनगिरी कुएं इलाके में है। यह शहर का काफी तंग इलाका बताया जा रहा है। फैक्ट्री अनाधिकृत बताई जा रही है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका बताई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=70TKTVFbDwA