यूपी के शाहजहांपुर जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की चाकू से नाक काट दी। इसके बाद जख्मी हालत में पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया की परसरा परसरी गांव में रहने वाली जग देवी ने अपनी बेटी खजाना देवी की शादी 3 वर्ष पहले हरदोई के लखनौर गांव में की थी। शादी के बाद से ही पति रंजीत दहेज में बाइक और टीवी की मांग करने लगा, जिससे पूरी न होने पर मारपीट करता था।
एसपी के वी सिंह ने बताया खजाना का पति शराब पी कर आया। उसने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट के बाद आरोपी रंजीत ने अपनी पत्नी की चाकू से ना काट ली। लहूलुहान हालत में उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं, मुरादाबाद जिले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुरादाबाद की भगतपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नामजद अभियुक्तों में से एक वांछित अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
बीते 22 जुलाई को भगतपुर थाना क्षेत्र में मिलक ग्राम में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने के बाद मृतिका के भाई ने भगतपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बीते 23 जुलाई को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था।