आजकल सेलिब्रिटीज के मौत की अफवाह एक आम बात हो गई है। रोज किसी ना किसी सेलिब्रिटीज के मौत की अफवाह उड़ती रहती है, इसी कड़ी में ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘इशिता भल्ला’ उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस उनकी मौत की खबर सुनकर शॉक रह गए थे, लेकिन जब ये खबर दिव्यांका तक पहुंची तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनके मौत की खबर सिर्फ अफवाह है। एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीटर के जरिए अपने मौत के खबरों को गलत बताया है।
दिव्यांका ने लिखा है, “कुछ लोग मेरे मौत की खबर फैला रहे हैं। मैं जिंदा हूं, मैं कहना चाहती हूं कि ऐसी अफवाह फैलाकर मेरे परिवार और फैंस को परेशान न किया जाए।
https://www.youtube.com/watch?v=2kfTxUaGTEc