गुरुग्राम के रायन स्कूल में मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या के बाद जहां पूरे देश को स्कूल में बच्चे की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया था वहीं अब गाजियाबाद से स्कूल बस ड्राईवर की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की मौत की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई। यहां के कविनगर इलाके में 6 साल की एक बच्ची को स्कूल बस से उतरते समय उसी की बस ने कुचल दिया। इस घटना में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ऐसा ही एक मामला 2015 में फरीदाबाद में सामने आया था जहां पांचवी कक्षा के छात्र सानिध्य रावल को बस से उतरते समय उसी की स्कूल बस ने कुचल दिया था।
ताजा मामले में भी बच्ची स्कूल बस से उतर कर घर जा रही थी इसी दौरान ड्राईवर ने बस चला दी। वहीं घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ कर दी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=H8C6c-wJu0c