बिहार पुलिस गंदी-गंदी गालियां तो देती ही है, पीटती भी है। मन हुआ तो लूट भी लेती है। अगर बहस लड़ाई तो’चमड़ी उतारकर जूते बनवाने’ की धमकी देती है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। जहां एक गली के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर शुरु हुए विवाद में सिपाही ने गुस्से में आकर कार चालक को पीटना शुरू कर दिया। इस तरह रोड पर खुलेआम पिटाई करते देख लोगों की भीड़ जुटने लगी।
युवक मुँह खोलना चाह रहा था और अपनी बात को रखना चाह रहा था, लेकिन सिपाही पर तो गुस्सा सवार था। सिपाही ने कार चालक को धमकी देते हुए कहा कि अगर बहस करी तो शरीर से चमड़ा उतारकर जूता बनवा दूंगा।
इस मामले में जब सीनियर ऑफिसर से बात हुई तो एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सिटी एसपी को रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही यह बताया है कि रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=oCsvL-OXjkE