मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने उपस्थित डॉक्टर को पीट दिया। मारपीट के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल जिला अस्पताल में बैड़ पर पड़े एक मरीज की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर को जाँच के लिए बुलाया गया। जाँच करने के दौरान मरीज ने अपना दम तोड़ दिया। मरीज की मौत होते ही परिजनों ने अपना आपा खोते हुए डॉक्टर सहित स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों को पीटना शुरु कर दिया। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और बाहर निकलकर परिजनों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जिला अस्पताल पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीएसपी मौके पर पहुंचे और सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए भेजा।
https://www.youtube.com/watch?v=km_72ogrOzo