इंटरनेट पर कथित तौर पर एक थाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में थाना प्रमुख सिपाहियों को परेड कराते हुए नजर आ रहे हैं। परेड के दौरान थाना प्रमुख जैसे ही विश्राम-सावधान कहते हैं एक सिपाही यहां-वहां चक्कर काटने लगता है। एक बार तो सिपाही पास खड़ी बाइक से ही जा टकराता है और जब राइट लेफ्ट कहा जाता है सिपाही गोल गोल घूमने लगता है।
वीडियो में अन्य सिपाही भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का बताया जा राह है। सिपाही परेड के दौरान बार-बार जमीन पर गिर रहा है। ड्यूटी के दौरान सिपाही शराब के नशे में था।
https://www.youtube.com/watch?v=roTKlQtT5bg