मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की न्यू मार्केट में रंगमहल टॉकीज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पिज्जा हट का सोडा बनाने का सिलेंडर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अचानक तेज प्रेशर के साथ लीक होकर उड़ता हुआ बगल के टाइटन शोरूम में कांच तोड़कर घुस गया।
निकल रही गैस के दबाव से सिलेंडर शोरूम में इधर-उधर उड़ता रहा। जिससे शोरूम में भगदड़ मच गई और वहां मौजूद करीब छह ग्राहक व कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। हादसे में शोरूम का गार्ड और दो सेल्स गर्ल्स बुरी तरह से घायल हो गईं। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी वारदात शोरूम में के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गनीमत रही कि सिलेंडर काउंटर में फंस गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद पुलिस ने सिलेंडर को जब्त कर पिज्जा हट संचालक की तलाश शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=tZLH12HqAJY