मुंबई में गली के कुत्तों को खाना खिलाने पर दो बहनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इन बहनों के साथ मारपीट करने वाले उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोग ही हैं। पुलिस ने इन महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। अंग्रेजी अखबार मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 29 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट किरण आहूजा अपनी वकील बहन शिल्पा के साथ संजय गांधी एसआरए सोसाइटी में रह रही थीं। ये दोनों बहनें नियमित रूप से गली के कुत्तों को खाना खिलाती हैं। मिड-डे की रिपोर्ट में किरण के हवाले से लिखा गया है, ‘उन लोगों ने हमें घेर लिया और हमारे कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई।’
महिलाओं ने बताया कि वे मार्च महीने में ही इस सोसाइटी में शिफ्ट हुई हैं। दोनों बहनें एनिमल वेलफेयर बॉर्ड ऑफ इंडिया के साथ रजिस्ट्रड हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोसाइटी के लोगों ने परिसर के अंदर गली के कुत्तों को खाना खिलाने पर धमकी भी दी थी। लेकिन मामला तब ज्यादा बढ़ गया, जब एक मादा कुत्ते ने परिसर में ही बच्चों को जन्म दे दिया। दोनों बहनें दिवाली मनाने के लिए रायपुर गई हुई थीं, पीछे से सोसाइटी के लोगों ने कुत्ते के बच्चों को सोसाइटी से बाहर फेंक दिया। जब ये दोनों बहनें 24 अक्टूबर को वापस लौटी तो सोसाइटी में रहने वाले रुस्तम पटेल अपने दो बेटों के साथ उनके फ्लैट पर आया और धमकी दी कि अगर तुम लोगों ने कुत्तों को खाना खिलाना बंद नहीं किया तो फ्लैट खाली करवा देंगे। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।