भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के पहले टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। मैच के दौरान कोहली डग-आउट में बैठकर वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते देखे गए। इसकी फुटेज सामने आने के बाद क्रिकेट सर्किल में चर्चा है कि आईसीसी कोहली पर कार्रवाई कर सकती है।
सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोहली ने इसके लिए आईसीसी से इजाजत ली थी। अभी तक इस बारे में आईसीसी या बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आईसीसी के नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को खेल के क्षेत्र में मोबाइल डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
वरिष्ठ तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने उन्हें जीत के साथ विदाई देते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया जो उसके लिए उलटा साबित हुआ। रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की रिकार्ड साझेदारी करते हुए भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया। किवी टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अपने आखिरी मैच में नेहरा एक भी विकेट नहीं ले सके। उन्होंने चार ओवरों में 29 रन दिए। नेहरा ने इस मैच में पहला और आखिरी ओवर डाला।