राजस्थान के सीकर जिले में चोरों ने दुकानों पर ऐसा धावा बोला की सभी के होश उड़ गए, जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में बाइक सवार चोरों ने देर रात कपिल मंडी और छावनी में 10 दुकानों के शटर तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियों में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह चोर किस तरह शटर तोड़ दुकान में घुस जाते हैं और चोरी को अंजाम देते है।
दुकान मालिक का कहना है कि बुधवार को पूरे दिन बिजली नहीं होने की वजह से वे कल घर जल्दी चले गए थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर लिया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार चोरों की तलाश कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=c-K691ymFMQ