शहीद कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रणसिका पहुँचा।
-ठिठुरती ठंड में रात्रि के 10 बजे गाँव तथा आसपास के गाँवों से हज़ारों लोगों ने नम आँखो से दी अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई।
युवा लगातार पूरे जोश के साथ वन्दे मातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद, पाकिस्तान मुरादाबाद, जब तक सूरज चाँद रहेगा- भाई कपिल तेरा नाम रहेगा के नारे लगते रहे।

-
पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया गया शहीद का अंतिम संस्कार
-राज्य सरकार की तरफ़ से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर किया कैप्टन कपिल कुंडू की शहादत को सलाम -
शहीद को श्र्धांजलि देने वालों में राव नरबीर सिंह के अलावा पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह, पूर्व विधायक रामबिर, डिसीं विनय प्रताप सिंह, डिसीपी अशोक बक्शी, पटौदी एसडिएम विवेक कालिया, ऐसीपी वीर सिंह, ज़िला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कम्मंडेर एन सी शर्मा, सूबेदार बिजेंद्र ठाकरान, ड्विंडल स्कूल की प्रिन्सिपल शेरपुर, जहाँ से कपिल ने शिक्षा ग्रहण की थी आदि शामिल थे।