आपने अभी तक मोटरसाइकिल या स्कूटर में फ्रंट गियर या एक्सीलेटर लगा देखा होगा। लेकिन अब भारतीय मार्केट में एक ऐसा स्कूअर आ रहा है जिसमें बैक गियर भी दिया जा रहा है। गुरुग्राम की एक स्टॉर्टअप कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स एक ऐसी ही स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर मोबाइल ऐप से जुड़ा है, ऐसे में आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और एप के जरिए ही इसमें आने वाली खराबी का पता लगा सकते हैं। यह एक ई-स्कूटर है और यह मार्केट में फ्लो नाम से आएगा
‘फ्लो’ नाम के इस स्कूटर में गोल हेडलैम्प है जो कि एलईडी लाइट्स से लैस है। इसका लुक देखने में काफी आकर्षक है।
Flow स्कूटर को मजबूत स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसके वजन को कम रखने की कोशिश की गई है। इसका वजन 85 किलोग्राम है। स्मार्ट लुक वाले इस स्कूटर में अडवांस सेंसर्स भी लगे हैं। इतना ही नहीं,इसमें रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस स्कूटर में 2.1kW DC मोटर दिया गया है जो कि 100आरपीएम पर 90 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को लिथियम आयन बैटरी से पावर मिलता है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को महज दो घंटे में फुल चाज किया जा सकता है और एक बार फुल चार्ज पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 80 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकेगा। इस स्कूटर को 2018 आॅटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। इसका प्राइस 65 से 70 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=H2A2Nun5R4U