Royal Enfield अपनी नई मोटरसाइकलों की बिक्री ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में करती है और अब कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में Thunderbird 350 लांन्च कर दी है। कंपनी ने यहां Thunderbird 350 की जगह इसे Royal Enfield Rumbler 350 के नाम से पेश किया है। रॉयल एनफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया में इस मोटरसाइकल को हल्के बदलावों के साथ लॉन्च किया है। यह बाइक 3 कलर्स – ब्लैक, डार्क ग्रीन और ब्ल्यू में उपलब्ध है ।
Royal Enfield Rumbler 350 में 346cc का twin-spark, single-cylinder, air-cooled engine दिया गया है। वहीं इसका इंजन 5250 rpm पर 19.8 bhp पावर और 4000 rpm पर 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
बाइक के लुक की बात करे तो बाइक के इंजन को ब्लैक फिनिश दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च की गई इस बाइक को चेन्नई में बनाया गया है और भारत से निर्यात किया गया है। इन बदलावों के अलावा रॉयल एनफील्ड ने Rumbler 350 को भारत में बिकने वाली Thunderbird 350 जैसा ही रखा है। इस बाइक की कीमत 6,790 ऑस्ट्रेलियन डॉलर रखी गई है जिसकी किमत भारतीय currency के मुताबिक लगभग 3.41 लाख है।
https://www.youtube.com/watch?v=fkw2r1XIGs0