बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगले साल आने वाली फिल्म ‘छपाक’ का पहला लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। दीपिका ‘छपाक’ में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी। दीपिका ने इस फिल्म का लुक शेयर कर सभी को चौंका दिया। बता दे इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के करेक्टर का नाम मालती है।
दीपिका पादुकोण ने पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”मालती, एक ऐसा किरदार जो मेरे साथ हमेशा रहेगा।” फोटो में दीपिका पादुकोण को पहचनाना नामुमकिन सा है। वे हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल की तरह लग रही हैं। तस्वीर में दीपिका पादुकोण शीशे के सामने खड़ी हैं। फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फैंस दीपिका की इस फिल्म को अभी से सुपरहिट और साल 2020 की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Bvao-MEAT56/
वहीं, मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विक्रांत मेसी भी एक अहम किरदार निभा रही हैं। दीपिका इस फिल्म में केवल लीड एक्ट्रेस ही नहीं। बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। बता दें कि लक्ष्मी पर 2005 में एसिड अटैक हुआ था।
कौन है लक्ष्मी अग्रवाल
छपाक, एसि़ड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है। लक्ष्मी पर 2005 में एक मनचले शख्स ने तेजाब फेंका था। लक्ष्मी पर ये हमला बस इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने उस शख्स से शादी करने का प्रपोजल ठुकरा दिया था। तेजाब फेंकने के बाद लक्ष्मी का पूरा चेहरा खराब हो गया। इस हमले के बाद लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और कानूनी जंग लड़ी।
लक्ष्मी ने इसके लिए 2006 में जनहित याचिका में एसिड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। लक्ष्मी के की याचिका को मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में एक नियम लागू किया, जिसमे 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति एसिड नहीं खरीद सकता। वही कोई एसिड खरीदना चाहता है तो उसके लिए पहले दुकानदार को अपना पहचान पत्र देना होगा। इसके लिए लक्ष्मी ने कई अभियान चलाये और कई प्रचार भी किये। लक्ष्मी की ही बदौलत स्थानीय दुकानों में एसिड और कैमिकल की बिक्री को लेकर भारत में सख्त कानून बना। आपको बता दे कि कई पुरस्कार भी मिल चुके है। 2014 में मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी को अंतर्राष्ट्रीय महिला साहस पुरस्कार से सम्मानित किया था।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया- कैसे मेंटेन रखती है अपनी ‘सेक्स लाइफ’