दुनिया की जानी-मानी कंपनी ‘एप्पल’ आपको करोड़पति बनने का मौका दे रही है। दरअसल, इस कंपनी ने 7 करोड़ रुपये तक का इनाम देने का फैसला किया है। लेकिन इस इनाम को देने के लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है, जिसे पूरा करने के बाद ही ये इनाम आपको मिल सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल ये इनाम उन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को देगी जो iPhones में सिक्योरिटी से जुड़ी खामियां खोजकर कंपनी के सामने लाएंगे। वहीं, किसी कंपनी सिक्योरिटी सिस्टम को इंटैक्ट रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को दिया जाने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा रिवॉर्ड है। एप्पल इसके पहले अपने प्रॉडक्ट्स में सिक्योरिटी फ्लॉ (खामी) ढूंढने के लिए कुछ सिक्योरिटी रिसर्चर्स को खुद इन्वाइट करता था, लेकिन इस बार कोई भी रिसर्चर जो कोई खामी ढूंढ लेगा, उसे ये रिवॉर्ड मनी मिलेगी।
वहीं, कंपनी ने लास वेगास में सालाना होने वाले ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह यह प्रक्रिया सभी शोधकर्ताओं के लिए खोलने वाली है। इसमें मैक सॉफ्टवेयर और अन्य टारगेट भी शामिल होंगे। अलग-अलग प्रकार की खामी के लिए अलग-अलग पुरस्कार होंगे। एप्पल इन्हें ‘बाउंटी’ कहती है।
‘अब हम भी ला सकते हैं कश्मीरी बहू’- सीएम मनोहर खट्टर
एप्पल रिसर्च को आसान करना चाहती है। इसके लिए फोन के कुछ फीचर्स को बंद कर दिया जाता है। इसके जरिए कंपनी अपने फोन में प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशंस की खामी को जान पाती है। दुनिया भर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो सरकारों को हैकिंग सुविधा प्रदान करती हैं। इसमें इजरायल का NSO समूह भी है। इस समूह ने कहा, “कंपनी वैध रूप से तकनीक का विस्तार करती है और कानूनों को लागू करने में मदद करती है। इसका मकसद जुर्म और आतंक को खत्म करना है।”
मुफ्त बिजली के बाद अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा ला रही दिल्ली सरकार