रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अब जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाने की तैयारी में है। इन नए नोटों की खास बात ये होगी कि ये नोट न तो जल्दी फटेंगे और न ही जल्दी गंदे होंगे। दरअसल, RBI मार्किट में जल्द ही वार्निश नोट लाने वाला है।
RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन नोटों को पहले ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा। खास लेयर चढ़े नोट की उम्र लंबी होती है यानी ये जल्दी फटेंगे नहीं। वैसे दुनियाभर के कई देशों में वार्निश नोट का इस्तेमाल हो रहा है। इसके अच्छे अनुभव को देखते हुए रिजर्व बैंक ने अपने देश में भी इसे आजमाने का फैसला किया है। फिलहाल इसकी शुरुआत 100 रुपये के नोटों से होगी।
जानें, क्यों आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ता जा रहा देश
ये है वार्निश
दरअसल, घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले लकड़ियों के फर्नीचर पर एक चमकदार और पारदर्शी लेयर चढ़ी होती है, जिससे इनकी उम्र बढ़ जाती है। ठीक इसी तरह नोटों पर भी एक पतली सी लेयर चढ़ी होगी, जिससे नोट गंदगी से बचेंगे और नोट जल्दी खराब भी नहीं होंगे। नोट प्रिंटिंग के बाद इस पर वार्निश किया जाता है। हालांकि, इससे नोटों की लागत बढ़ जाएगी।
पिछले वित्त वर्ष में इतने हजार करोड़ रुपये का हुआ बैंक फ्रॉड : रिपोर्ट
फिलहाल, मार्किट में मौजूदा नोट जल्दी खराब हो जाते हैं। ये जल्दी कट-फट जाते हैं या मैले हो जाते हैं। रिजर्व बैंक को हर साल लाखों करोड़ रुपये के गंदे या कटे-फटे नोट रीप्लेस करने पड़ते हैं। आमतौर पर हर पांच में से एक नोट हर साल हटाना पड़ता है। इन पर एक बड़ी राशि खर्च होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दुनिया के कई देश प्लास्टिक नोटों का इस्तेमाल करते हैं।
Video: टोल टैक्स मांगने पर एक शख्स ने महिला कर्मचारी से की मारपीट