सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने फरीदाबाद के गरीब बच्चों को पढाने का जिम्मा लिया है। संस्था के पदाधिकारी प्रवेश मलिक ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने सेक्टर 10 पुष्प वाटिका के पास झुग्गियों में 55 गरीब बच्चों को पढाने का निर्णय लिया है। इनमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल जाना छोड दिया है कुछ स्कूल जा रहे हैं मगर फिर भी उनके बच्चों का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। घर पर ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से मिशन जागृति ने ये शुरुआत की है। बच्चों को पाठ्यक्रम के आधार पर किताबें भी दी जा रही हैं। प्रवेश मलिक ने बताया कि जो लोग भी बच्चों को पढाना चाहते हैं वो वोलियंटर बेस पर आकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इस अवसर हिमांशु भट्ट, योगिता महिवाल, अवतार आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।