पलवल। पलवल जिले के गांव मंडनाका में एक अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मामला पड़ोस में रहने के कारण हल्की कहासुनी को लेकर बढ़ी रंजिश का बताया जा रहा है। 21 साल का यह युवक पिछले कुछ दिनों से कुलालालंपुर में खेल की प्रैक्टिस कर रहा था और 15 दिन पहले ही छुट्टी आया था। शाम को खेत में गया था घूमने, सुबह मिली गोलियों से छलनी लाश…
– थाना हथीन के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी नेत्रपाल शाम को साइकिल पर खेत में घूमने गया था।
– रातभर नहीं लौटने पर चिंता हुई और जब खेत में जाकर देखा तो नेत्रपाल की लाश औंधे मुंह पड़ी थी।
– इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके सिर, छाती, पेट और कनपटी पर 5 गोलियां लगी हैं।