होडल,(बलराम बंसल): मिलाबटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होडल में छापेमारी की। कुछ परचून व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके भाग गए तथा तीन दुकानों के सेम्पल टीम द्वारा भरे गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सदस्यों डा. प्रवीण व उमरूदीन द्वारा आज होडल में की गई छापेमारी में रमेश किराना स्टोर का चाय की पत्ती, शुभम किराना स्टोर का बिस्कुट व बाबा किराना स्टोर का बेसन का सेम्पल लिया गया। सेंम्पल विभाग की टीम के होडल में आगमन की खबर मिलते ही अधिकतर परचून व हलबाई अपनी दुकानों को बंद करके भाग गए तथा देखते ही देखते होडल का बाजार लगभग बंद हो गया।
सेम्पल विभाग अधिकारियों द्वारा केवल खुले खाद्य पदार्थों का सेम्पल ना ले कर बंद कम्पनी के खाद्य पदार्थों का सेम्पल लने से मिलावट खोरों व अधिकारियों की मिलिभगत का पता लगता है। होडल में अधिकतर भरे गए सेम्पलों में टीम द्वारा खुले पदार्थों का सेम्पल नहीं लिया जाता है तथा अधिकतर नामी कम्पनियों के बंद पैकेटों का सेम्पल लिया जाता है। नागरिकों ने शहर में खुले बिक रहे खुले मसालों, पीने के पानी की बोतलों, पानी की थैलियों का सेम्पल भर कर उनकी जांच कराने की मांग की है ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों से नागरिकों को निजात मिल सके।