कॉलेज में आने वाले नए छात्रों और एडमिश्न के इच्छुकों के लिए डी ए वी शताब्दी कॉलेज में फरीदाबाद NSUI द्वारा हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने की। हेल्प डेस्क पर डी ए वी कॉलेज के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , उपाध्यक्ष प्रशिष चौहान , जिला महासचिव भारत शर्मा छात्रो को एडमिशन संभंधित जानकारी दे रहे हैं। डी ए वी अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने बताया की छात्रों को फार्म भरने में कोई परेशानी न आये इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कंप्यूटर लगाये हुए है तथा निशुल्क फार्म भरने जी सुविधा मुहिया करवाई जा रही है।
प्रशिष चौहान ने बताया की कॉलेज में काउंसलिंग की सुविधा भी है जिससे छात्रो को कोर्स चयन करने में आशानी हो रही है और बच्चे जानकारी लेकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए सही कोर्स का चयन कर रहे है । भारत शर्मा ने बताया के हेल्प डेस्क के माध्यम से सेंकडो छात्र छात्रा हेल्प ले चुके है और एनएसयूआई द्वारा चलाये गए इस सराहनीय कार्यकर्म की भी तारीफ की । इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव रवि चंदीला , पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल चेची , पंकज गर्ग ,दीपक चौधरी भुढ़ेना,शिखा , नेहा ,चंचल,ऋतू आदि मौजूद थे ।