चण्डीगढ़-9 जून-हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) मुहम्मद अकील ने कहा कि जिला फतेहाबाद के भूना में एक निजी बस में हाल ही में हुआ विस्फोट एक दुर्घटना थी और पुलिस द्वारा इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है।
अकील, जो आज यहां पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, ने इस मामले को सुलझाने के लिए जिला फतेहाबाद की पुलिस टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए फतेहाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक गंगा राम की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने जांच में रहस्योद्घाटन किया कि गांव जांडली के मुकेश कुमार ने सल्फर और पोटाश खरीदी और इनके मिश्रण को प्लास्टिक की एक बोतल में रख लिया।
इस सामग्री का उपयोग विस्फोट द्वारा खेतों से पशुओं और पक्षियों को डराने व भगाने के लिए किया जाना था। इसका इस्तेमाल न केवल हरियाणा में बल्कि अन्य राज्यों में भी किया जाता है। मुकेश ने प्लास्टिक की बोतल में एक छेद भी किया था ताकि गैस इक्कठी ना हो सके। परन्तु बस में यात्रा के दौरान उसने महसूस किया कि बोतल से गैस निकल रही है और उसने इसकी जांच के लिए इसे खोल दिया और पुन: अपनी सीट के नीचे रख लिया। इस बात की संभावना है कि दुर्घटनावश प्लास्टिक की बोतल का छेद बंद हो गया होगा जिसके परिणामस्वरूप गैस इक्कठी हो जाने से विस्फोट हो गया। हालांकि विस्फोट के सही कारण की जांच की जा रही है।