फरीदाबाद, 15 जून। गत 7 व 8 मार्च 16 को गुरूग्राम में आयोजित हैपनिंग हरियाणा गलोबल इन्वैस्ट्र्स समिट में जिला फरीदाबाद से सम्बन्धित मैमोरेण्ड्म्स ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (एमओयूज) बारे अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय क्लीयरेन्स कमेटी की तीसरी बैठक लघु सचिवालय सैक्टर-12 में छठी मंजिल पर स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में आयोजित की गई।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, एचएसआईआईडीसी के सम्पदा प्रबन्धक विकास चौधरी, मुख्य वन संरक्षक रंजीता एमएच तथा सूरजकुण्ड स्थित हरियाणा पर्यटन के पांच सितारा होटल राजहंस के महाप्रबन्धक राजेश जून प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने गत 31 मई को आयोजित इस समिति की दूसरी बैठक के मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने उक्त समिट में हुए जिला से सम्बन्धित सभी 28 एमओयूज की प्रगति का जायजा लिया। चन्द्रशेखर ने उक्त सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि इनमें से सभी सम्बन्धित उद्यमी आईएमटी क्षेत्र फरीदाबाद में अपने प्लाटों का आबंटन हासिल करके व्यवसाय शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि जिला के औद्योगिक एवं व्यावसायिक विकास के साथ-साथ रोजगार की प्रगति को भी बढ़ाया जा सके।
चन्द्रशेखर ने सम्बन्धित उद्यमियों का आह्वान किया कि वे आईएमटी क्षेत्र का तसल्लीपूर्वक भ्रमण करके सम्बन्धित सम्पदा प्रबन्धक से आवयक जानकारी हासिल कर लें ताकि उनकों अपना व्यवसाय शुरू करने में आसानी रहे। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में जिला के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम के मुख्य अभियन्ता ओ.पी. गोयल, जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह फागना, बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जे.बी. शर्मा, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त पी.एस. मोर, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक के.के. गोयल, जिला नगर योजनाकार (एन्फोर्समेन्ट) नरेश कुमार तथा उपनिदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरेन्द्र सुहाग सहित जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी एवं व्यवसायी उपस्थित थे।