फरीदाबाद। योग दिवस पर हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा दिये गये विवादित बयान शिक्षक जींस पहनकर आए, लेकिन नंगे न आएं पर गुस्साये फरीदाबाद के छात्रों ने नेहरू कालेज के सामने रामबिलास शर्मा का पुतला फूंक अपना विरोध जाहिर किया। छात्रों ने रोष जताते हुए कहा कि वो अपने अध्यापकों का अपमान बिल्कुल नहीं सहेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के बयान की कडी निंदा करते हुए शर्मा से अध्यापकों से माफी मांगने की बात कही।
योग दिवस पर अंबाला में आयोजित कार्यक्रम के बाद शिक्षकों के जींस पहनने पर लगी रोक पर पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने विवादित बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि शिक्षक जींस पहनकर आए, लेकिन नंगे न आएं। इस बयान से पूरे प्रदेश में अध्यापकों के साथ-साथ उनके विद्यार्थियों में मंत्री के प्रति आक्रोश है। जिसके चलते फरीदाबाद के पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पूतला फूंका।
नेहरू कॉलेजल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता जसवंत पंवार ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अपने शिक्षकों का अपमान नहीं सहेंगे। श्री पंवार का कहना है कि मंत्री के बयान का मतलब ये ही है कि शिक्षक अब कालेजों में नंगे आ रहे थे, इसलिये वो इस विवादित बयान की कडी निंदा करते हैं। छात्र नेता अजय डागर ने कहा कि शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा को अपने विवादित बयान को लेकर प्रदेश के सभी अध्यापकों से बिना देरी किए माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा जल्द ही हम आंदोलन तेज कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे।
हरियाणा में भाजपा सरकार ने 4 जून को अपने तुगलकी फरमान में शिक्षकों के जींस पहनने पर रोक लगा दी थी। मगर प्रदेश भर में इसका विरोध होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस फैंसले को वापिस ले लिया था। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए एक पत्र में लिखा गया था कि अक्सर देखने में आता है कि शिक्षक स्कूल में जींस पहनकर आते हैं। ऐसा ही हाल सचिवालयों में भी देखा गया है।
नए आदेश पर अतिरिक्त सचिव पीके दास का कहते हैं कि विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया है कि महिला शिक्षक तो फॉर्मल ड्रेस में आती हैं, लेकिन पुरुष शिक्षक ऐसा नहीं करते। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। इस आदेश पर हंगामा बढता देख मुख्यमंत्री खट्टर ने तुरंत इस आदेश को रद्द कर दिया था लेकिन योग दिवस पर अंबाला में शिक्षामंत्री ने फिर से विवादित बयान दे दिया जिसपर समूचा प्रदेश उबल रहा है।
इस अवसर पर छात्र नेता जसवंत पंवार, अजय डागर, अनुज भाटी, कर्मवीर, दिनेश रावत, आनंद तंवर, सचिन अग्रवाल, संजय शर्मा, राहुल, कृष्ण जाखड, विवेक शर्मा, मनीष गौड़, देवेंद्र, इशाक यादव, राहुल यादव, विक्रांत बैंसला, जावेद, लक्ष्मी छात्र मौजूद थे।