फरीदाबाद। भाजपा सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव कराने पर इनसो जिला प्रधान महासचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि इनसो 24 घंटे के नोटिस पर भी चुनाव लडकर जीत हासिल करने का दम रखती है। इनसो काफी समय से छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की माँग को उठाती आई है। इस संदर्भ मे इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व मे इनसो का शीर्ष नेतृत्व कई बार राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री के सामने अपनी माँग रख चूका है, लेकिन भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव करवाना ही नही चाहती।
कुलदीप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने की घोषणा से साफ़ पता चलता है कि भाजपा सरकार को कही न कही डर है कि यदि प्रदेश मे छात्र संघ चुनाव को बहाल कर दिया गया तो उन्हें हार का सामना न करना पड़े क्योंकि इनसो चुनाव को मजबूती से लड़कर जीत हासिल करने में सक्षम है। कुलदीप सिंह ने कहा की किसी भी विश्वविद्यालय मे छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की देखरेख मे होते है जहाँ छात्र अपने मत का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि अपनी इच्छा से चुनते है। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा समझ से परे है। क्योंकि सरकार ने इसके लिए न ही कोई ड्राफ्ट तैयार किया है और न ही बजट मे छात्रसंघ चुनाव के लिए कोई बजट था। इनसो लिंगदोह कमेटी के द्वारा छात्रसंघ चुनाव करवाने की माँग करती है। इनसो 24 घण्टे के नोटिस पर भी चुनाव लड़ने को तैयार है।