फरीदाबाद, 28 जून। जिले में चोरी-छिपे अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बारों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त चन्द्रशेखर ने जिला के सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, जिला सिविल सर्जन डा0 गुलशन अरोड़ा, उप जिला सिविल सर्जन डा0 बीना शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय)जितेश मल्होत्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हुक्का बार चलाना अनैतिक व अवैध कार्य है और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी हानिकारक है। विशेषत: युवा पीढ़ी भ्रमित होकर हुक्का बार की ओर आकर्षित होकर जहरीले तम्बाकू का सेवन करने की आदी हो जाती है। अत: इस सम्बन्ध में जिला सिविल सर्जन पुलिस को साथ लेकर छापामारी करें।
चन्द्रशेखर ने कहा कि अधिकारी इस सम्बन्ध में रैजीडेन्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से भी जांच करें। अकसर इस प्रकार के हुक्का बार खुले पार्कों सार्वजनिक स्थानों तथा होटल, रैस्टोरेंट्स में मिल सकते हैं। अत: सभी सम्बन्धित मालिकों प्रबन्धकों तथा जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाए ताकि जिले में हुक्का बार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जा सके।