फरीदाबाद,4दिसंबर। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को जज़्बा ग्रुप और सरबत दा भला टीम के सदस्यों ने सफाई और जागरुकता अभियान चलाया। ये अभियान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1,2 और 3 पर चला। अभियान में स्टेशन पर सफाई के साथ साथ विशेषतौर पर स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को जागरुक किया गया। इसके अलावा रेलवार्डनों के सहयोग से अपनी जान खतरे में डाल रेलवे लाईन क्रॉस करने वाले लोगों को भी जागरुक किया गया।
ग्रुप के सभी सदस्य नौजवान हैं और सभी में सरबत के भले के लिए बहुत ही जज़्बा देखने को मिला। वहां उन्होंने सफाई के साथ साथ सभी यात्रियों को बताया कि जिस तरह हम अपने घर को साफ़ सुथरा रखते हैं उसी तरह शहर, देश और सारा संसार हमारा घर ही है तो इसकी साफ़ सफाई की जिम्मेवारी भी हमारी ही बनती है। बहुत से यात्रीयों और रेल स्टाफ ने भी इस सफाई अभियान में सहयोग दिया और इस अभियान की जमकर सरहाना की।
ग्रुप के सदस्य सिमरजीत सिंह ने बताया कि हमने स्टेशन पर सफाई की और स्टेशन परिसर पर गंदगी फैलाने वालों को जागरुक किया उन्हें बताया गया कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाना अपराध है। लोगों से रेलवे परिसर में रखी डस्टबीनों का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया व मूंगफली आदी खाने वालों को लिफाफा दिया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे के सफाई कर्मचारी सफाई कर प्लेटफार्म पर कूडा इक्कठा कर उसमें आग लगा देते हैं। जोकि गलत है इससे प्रदुषण तो होता ही है और आग लगने से कोई बडा हादसा भी हो सकता है। अन्य सदस्य अजय चौधरी ने कहा कि स्टेशन पर सबसे अधिक समस्या लाईन क्रॉस करने वालों की भी दिखी। जिसका मुख्य कारण ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ताई न होना और रेल आने से एन वक्त पहले उसके प्लेटफार्म बदलने की सूचना देने से स्टेशन पर अफरा तफरी मच जाती है और लोग फुटऑवर ब्रिज का प्रयोग करने की बजाए जल्दबाजी में रेलवे लाईन क्रास करते हैं। उन्होंने बताया कि वे इस संबध में रेलवे को पत्र लिखेंगे और उनसे गुजारिश करेंगे कि रेल के प्लेटफार्म बदलने की सूचना कुछ समय पहले दी जाए क्योंकी बडा रेलवे रुट होने के कारण यहां तेज गति से आने वाली रेलगाडियों से हमेशा हादसे का डर बना रहता है और लोग इस तरह के हादसों का शिकार भी होते हैं।
इस अभियान में प्रमुख रूप से मौजूद सदस्य सिमरजीत सिंह, तरनजीत सिंह, हिमांशु भटट्, अमिता सिंह, बबीता पाठक, सुनिता पाठक, विक्रम वशिष्ठ, मुकुल तोमर, दीपक शर्मा, अजय चौधरी,आदित्य,विजय कुमार, जसपाल सिंह,आनंद सिंह,मुनीश शर्मा,विकास आहूजा, जसनूर सिंघ, गुरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह जितेश,मयंक,करन,राजन सिंघ, वीके सिंघ, दर्शप्रीत सिंह, नीरज सिंह, रितिक भाटिया, अक्की सिंह थे।