[mom_video type=”youtube” id=”NGuQHWMM43U”]
चैन्नई में आए वरदा तूफान के बाद आपका इंटरनेट काफी धीमा चल रहा होगा या फिर बार बार कनेक्शन टूटने की दिक्कत सामने आ रही होगी।
अब आप सोच रहे होंगे चैन्नई के वरदा तूफान से हमारे इंटरनेट का क्या लेना देना। मगर इंटरनेट की ये दुनिया समंदर के नीचे बिछी केबल से चलती है और अगर ये केबल प्रभावित होती हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन में परेशानी आनी तय है।