फरीदाबाद। सेव फरीदाबाद के बैनर तले सेक्टर 21 डी में मंगलवार को जनता और निगम चुनाव के उम्मीदवार इक्कठा हुए और सीमा त्रिखा के खिलाफ अपनी अवाज बुलंद की। सभी ने सीमा त्रिखा के शासन की तुलना कुशासन से की।
बैठक में मुख्य रुप से वार्ड 19 से उम्मीदवार कुणाल कांत, वार्ड18 से मनोज चौधरी, वार्ड 21 से अजय भडाना, वार्ड 16 से सफ़ी मोहम्मद, वार्ड 17 से ठाकुर प्रवीण भाटी उपस्थित थे। जिसमें सेव फरीदाबाद की तरफ से कुछ प्रमुख मुद्दे सबके सामने रखे गए।
सेव फरीदाबाद के प्रमुख मुद्दे:-
- सभी निगम सफाई कर्मचारीयो के नाम ओर फोन नम्बर सार्वजनिक हो।
- सभी कर्मचारीयों की हाजरी का पूरा ब्योरा हर महीने चेक हो।
- पब्लिक टायलेट का रख-रखाव अच्छे से हो ।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम्स को जल्द ही दुरूस्त किया जाए ।
- निगम चुनाव मयून्सिपल कोरपोरेशन एक्ट के नियम अनुसार ही हो ।
- चुनाव जीतने के बाद वार्ड़ कमेटी का गठन किया जायेगा।
- स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करते हुए चिपकने वाले पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों ने सेव फरीदाबाद के प्रमुख मुद्दों पर अपनी सहमती जताई और इन्हें जोर शोर से उठाने के निर्णय लिया।