फेसबुक पर बीएसएफ के जवान का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुद को बीएसएफ की 29 वीं बटालियन जवान बता रहे तेज बहादुर यादव ने सेना के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज बहादुर कहते हैं कि सरकार हमारे लिए हर चीज देती है मगर उच्चा अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं, कई बार तो जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है।
[mom_video type=”youtube” id=”kwPzULAAK2o”]