भारतीय महिला पहलवान और दंगल गर्ल गीता फौगाट को ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फॉलो किया है। जिसपर गीता फौगाट ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि माननिय प्रधानमंत्री जी द्वारा फॉलो किए जाने पर तहदिल से धन्यवाद।
गीता फौगाट ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन किया था। जिसके बाद फिल्मकार अमीर खान ने उनकी जिंदगी पर दंगल फिल्म बनाई। दंगल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड से अधिक की कमाई की है।
गीता फौगाट हरियाणा के बलाली गांव से हैं। प्रधानमंत्री के उन्हें फॉलो किए जाने से हरियाणा में बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाने के रुप में भी देखा जा रहा है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।