उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो दल पर अपने बयान में साफ़ जाहिर किया है कि यदि युवक और युवती अपनी मर्ज़ी से कही बैठे हैं या कही जा रहे है तो उन पर कार्यवाही बिलकुल न की जाए। उन्होंने कहा कि एंटी रोमिया दल का गठन महिला सुरक्षा के लिए किया गया था। इस दल के कार्य और गाईडलाईंस सभी अधिकारियों को एक बार फिर साफ तौर पर समझा देने चाहिए ताकि वो इसके अनुरुप ही काम करेंष.
https://www.youtube.com/watch?v=Wz3uH2sIP8o