उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सड़कों को ढाई महीने में गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभागीय कार्यों में दागी फर्म तथा आपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए। इनके स्थान पर अच्छी छवि और अच्छा काम करने वालों को अवसर दिया जाए।
प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गडढा मुक्त करने का निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि शासकीय कार्यों और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=98OxBxHGbQw