बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। वेद प्रकाश ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मै किसी लालच से बीजेपी सरकार में नहीं आया हूं और साफ़ सुथरी राजनीति करना चाहता हूं। साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर जगह रिश्वत चल रही है और नाकाम व जाली लोगों के बीच फंस गया हूं इसलिए विधानसभा से इस्तीफा देने जा रहा हूं। इस वार्ता में वेद प्रकाश ने पीएम से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि बीजेपी में उन्हें कोई पद नहीं चाहिए केवल मोदी नीति से जुड़कर काम करना चाहते है ताकि वे अपनी जनता को मुंह दिखा सके।
वेद प्रकाश ने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल को नहीं पता होता क्या चल रहा है कोई भी उनके कानो में कुछ भी बोल दे केजरीवाल उसको ही मानते हैं। वह केवल पीएम और राज्यपाल को कैसे बदनाम किया जाये इसी पर ज्यादा ध्यान देते है। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी से सब दुखी और नाराज है और उनके बहुत से विधायक भी उनके संपर्क में है लेकिन वे अपने नेताओ के साथ चलेंगे।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।