प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने करीब साढ़े नौ बजे मंदिर में प्रवेश किया जहां वह भगवान शिव की विशेष पूजा रुद्राभिषेक कर रहे हैं, इससे कुछ ही समय पहले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोला गया था।
इससे पहले, मोदी निकट स्थित जौलीग्रांट हवाईअडडे पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिये राज्यपाल पाल और मुख्यमंत्री रावत के अलावा केंद्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।
पिछले 28 साल में केदारनाथ का दर्शन करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह केदारनाथ यात्रा पर आये थे।
https://youtu.be/J6DF-pUbB0I