लंबे समय से अपना किराया बढाने की तैयारी कर रही दिल्ली मेट्रो ने आखिरकार अपने किराए में बढोतरी कर दी है। नया किराया बुधवार से लागू होंगे। सोमवार को DMRC बोर्ड ने किराया समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। अब दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढाकर 10 रुपए कर दिया गया है। आपको कहीं भी जाना हो दिल्ली एनसीआर में आपका अधिकतम 50 रुपये देने होंगे। फिलहाल अधिकतम किराया 30 रुपये है। नए किराए को लेकर कल पब्लिक नोटिस जारी होगा और नया किराया बुधवार से लागू होगा।’
मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं। मेट्रो में अबतक दूसरी बार किराए की बढोतरी की गई है। इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=1RieSnuhw1Y