विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं, जिसके कारण वह लोगों की समस्याओं को जान पाती हैं और उसका समाधान भी करती हैं। सुषमा ट्विटर के जरिए सूचनाएं मिलने पर लोगों की मदद करती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=q2q7Cgcqyik
सुषमा को ट्वीट करने वाले करण सैनी एक एनआरआई हैं। उन्होंने सुषमा को टैग करते हुए ट्वीट किया था— मैं मंगल पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले मंगलयान से जो खाना भेजा गया था अब वह खत्म हो गया है। मंगलयान—2 कब भेजा जा रहा है?
इस पर सुषमा स्वराज ने उनको भी उसी लहजे में ट्वीट कर जवाब दिया कि अगर आप मंगल पर भी फंसे हुए हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।
हालांकि बाद में सैनी ने ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज और इसरों को टैग किया गया ट्वीट एक मजाक था। उनके दिल में इसरो और सुषमा स्वराज के प्रति पूरा सम्मान है।