दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त अपने सामान को लेकर कुछ ज्यादा सतर्कता बरतें। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ ने जो डेटा रिलीज किया है उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य हैं। दिल्ली मेट्रो में पकड़े गए 521 पॉकेटमारों में से 401 महिलाएं थीं। 148 पॉकेटमारों को यात्रियों की मदद से पकड़ा गया।
दरअसल सीआईएसएफ के अनुसार, इस साल अभी तक जेब काटने के मामले, पिछले साल के मुकाबले 3 गुना है। जनवरी से मई तक के डेटा को देखें तो पॉकेट मारी में 77 फीसदी महिलाएं पकड़ी गई हैं। सीआईएसएफ ने इस पर रोक लगाने के लिए पिछले महीने एक अभियान शुरू किया है।
चोरी पर रोक लगाने के लिए बनी टीम में एक सब-ऑफिसर और एक कॉन्सटेबल होगा जो संदिग्धों पर हर तरह से नजर रखेगा। इनकी मदद के लिए ग्राउंड पर स्टाफ तैयार रहेगा। टीम सादे कपड़ों में होगी जिससे वह लोगों के बीच में रहकर संदिग्धों को धर पाएं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।