सीतापुर में एक किसान ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर अनोखा स्लोगन छपवाया है। किसान ने कार्ड पर लिखवाया है कि शराब पीकर बारात में आना सख्त मना है। लोग इस अनूठी पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि बलियापुर गांव के रहने वाले किसान कैलाश प्रसाद ने यह अनोखी पहल की है। कैलाश के बेटे अश्विनी की शादी 23 जून को है। कैलाश चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी में कोई शराब पीकर नहीं आए। इस लिए उन्होंने बकायदा शादी के कार्ड पर ही यह हिदायत दी है।
किसान ने बेटे की शादी के कार्ड पर साफ-सफाई रखने की अपील भी की गई है। कैलाश बताते हैं कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत और एक कदम स्वच्छता की ओर लोगो भी कार्ड पर छपवाया है। इससे शादी में आने वाले लोगों को स्वच्छता बरतने का संदेश दिया गया है।