रॉयल एनफील्ड ने फ्रांस में चल रहे 2017 वील्ज ऐंड वेव्स एग्जिबिशन में दो कस्टमाइज बाइक पेश की है। पहली बार देखने में किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये रॉयल एनफील्ड की कस्टमाइज बाइक्स हैं। हर किसी को ये बाइक लाखों की कीमत वाली विदेशी बाइक ही लगीं।
आपको बता दें कि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बनी जेंटलमेन ब्रैट और रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल से बनी सर्फ रेसर को पेश किया। इस बाइक को एनफील्ड की कॉन्टीनेंटल GT कैफे रेसर को कस्टमाइज करके बनाया गया है। सर्फ रेसर में 535 सीसी का इंजन लगाया गया है। जिसमें मशीन्ड पिस्टन बैरल्स जोड़े गए हैं। साथ ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन जेंटलमेन ब्रैट की सीट को कस्टमाइज किया गया है।
कस्टमाइजर्स ने हिमालयन में 16 इंच के स्पोक वाले रिम फिट किए हैं। चौड़े टायर्स और ग्रे कलर के पेंट से बेहतरीन लुक दिया हैं। बाइक पर लैदर वर्क और मशीन्ड एल्युमीनियम प्रिमियम यूज़ किया गया हैं।
जैंटलमैन ब्रैट में टेल-माउंटेड केनिस्टर दिया गया है। इस बाइक में लगा गोल हैडलाइट और इंडिकेटर्स इसे रेट्रो लुक देते हैं। बाइक के फ्रेम को छोटा कर दिया गया है। बाइक की सीट भी कस्टम बिल्ट है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाइक में लगा 411 सीसी का इंजन 24.5 बीएचपी पावर और 32 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।