गुजरात और असम समेत भारत के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। गुजरात में बाढ़ की चपेट में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 74 से बढ़कर 83 हो चुका है। एनडीआरएफ और सेना के जवान बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को निकालने में दिन-रात जुटे हुए हैं। इसी बीच सेना के रेस्क्यू का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान करने वाला है।
बाढ़ में बहता हुआ एक युवक बिजली के खंभे को पकड़र अपनी जान तो बचा लेता है, लेकिन चारो ओर पानी की तेज धार की वजह से उसका निकलना मुश्किल था। करीब 48 घंटे तक युवक बिजली के खंभे पर लटका रहा। शायद उस युवक ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, कि वो बचेगा की नहीं। लेकिन इसी दौरान सेना का हेलिकॉप्टर देवदूत की तरह उसके पास पहुंचा और रस्सी से उसे रेस्क्यू कर लिया।
गुजरात में बाढ़ अपनी चरम पर है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम विजय रुपाणी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ की वजह से मरे लोगों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।
https://www.youtube.com/watch?v=Ifnvt5CpEfs