
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक सीरियल मोलेस्टर को गिरफ्तार किया है। 28 साल के जिब्रान सय्यद पर तकरीबन 40 महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप है।
दरअसल, बांद्रा पूर्व में रहने वाला जिब्रान बांद्रा पश्चिम में पाली हिल और कार्टर रोड में राह चलती महलाओ को निशाना बनाता था। बांद्रा अपराध शाखा के एपीआई नितिन पाटिल के मुताबिक जिब्रान एक्टिवा स्कूटर पर बैठकर अपराध को अंजाम देता था। अपनी पहचान छिपाने के लिए वो मुंह पर तौलिया बांधे रहता और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी गलत लगा रखा था।

हालांकि ढेर सारी सीसीटीवी को खंगाल कर पुलिस ने स्कूटर और उसके हुलिये की पहचान की और लोगों को सतर्क किया। गुरुवार को जैसे ही एक शख्स ने पुलिस को उसके जैसे युवक को देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिब्रान को दबोच लिया। जांच में पता चला है कि जिब्रान पर इसके पहले बलात्कार का आरोप भी लग चुका है।
