चंडीगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र को इंटरनेट जायंट गूगल ने आयकन डिजाइनिंग के लिए सलेक्ट कर लिया है। 16 साल के इस छात्र का नाम है हर्षित शर्मा है। हर्षित ने सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास की है और अगस्त में वो अब अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
गूगल के इस स्पेशल प्रोग्राम में चुने गए हर्षित को एक साल कंपनी ट्रेनिंग देगी और इस दौरान उनकी सैलरी 4 लाख रुपये प्रति माह होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हर्षित की per month salary 12 लाख रुपये होगी।
यह जानकारी सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी की गई। गूगल ने हर्षित को अगस्त में ज्वाइन करने को कहा है। हरियाणा में कुरुक्षेत्र के मथाना में रहने वाले 16 साल के हर्षित ने 12वीं क्लास में इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी लिया था।
हर्षित ने कहा कि मैं ऑनलाइन जॉब सर्च करता रहता हूं। मैंने इस जॉब के लिए मई में एप्लाई किया था और ऑनलाइन इंटरव्यू भी हुआ। पिछले 10 साल से ग्राफिक डिजाइनिंग में मेरी दिलचस्पी है। मैंने जिस पोस्टर को डिजाइन किया, उसके आधार पर ही मेरा सेलेक्शन हुआ।
हर्षित के माता-पिता शिक्षक हैं। उनका छोटा भाई कक्षा 10वीं में पढ़ता है। हर्षित पढ़ाई करने के लिए अपने चाचा जी के पास रहते थे, जो डेरा बस्सी में रहते हैं।
हर्षित के शिक्षक भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। स्कूल के शिक्षक दीप किरण कहते हैं कि हर्षित बेहद मेधावी छात्र हैं। स्कूल के प्रिंसिपल इंदर बेनिवाल ने कहा कि हर्षित ऑल-राउंडर है। उन्होंने स्कूल का नाम रौशन किया है।
इंदर बेनिवाल ने बताया कि हर्षित को प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत भी 7,000 रुपये का इनाम मिल चुका है। स्कूल को साल 2016 में स्मार्ट स्कूल का स्टेटस मिला। हर्षित ने कई तकनीकी कार्यक्रमों में अपने शिक्षकों की मदद की है।