बागपत में एक अखबार की पिकअप गाड़ी में उस वक्त आग लग गई। जब वह अखबार सप्लाई करने के लिए मेरठ से बड़ौत जा रही थी। तभी अचानक से चलती गाड़ी आग का गोला बन गई और हाइवे पर धू धूकर जलने लगी। जिसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
वहीं गाड़ी को जलती देख ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया, लेकिन जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ही आग को बुझाया और घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
दरअसल एक युवक अपने दो साथियों के साथ मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली से महेंद्र पिकअप गाड़ी में समाचार पत्र लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे था। जैसे ही गाड़ी खेड़की गांव के पास पहुंची, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। जब तक गाड़ी रुकी, तब तक गाडी चालक बुरी तरह से झुलस चुका था। उनके दो साथियों ने चलती कार से ही कूदकर जान बचाई। गाड़ी धू-धूकर जल गई। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
https://www.youtube.com/watch?v=vN0lvaUsgYc