उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कचहरी परिसर में सांसद प्रतिनिधि बीजेपी नेता संजय कट्टा की कुछ अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। दरअसल संजय कट्टा कोर्ट पर तारीख में पेश होने आए थे। तभी आधा दर्जन से ज्यादा लोगों उनके साथ जमकर मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए। बता दें कि, संजय कट्टा वर्तमान में बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार के स्थानीय प्रतिनिधि है।
सांसद प्रतिनिधि पर हमले की सूचना मिलते ही मौके पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया। पीड़ित भाजपा नेता ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम ने दबिश देना शुरू कर दिया है। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=Ds1qgDcn5qo