सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तीन युवतियों ने मिलकर एक मनचले को ऐसा सबक सिखाया कि जो भी इस वीडियो को देखे तो युवतियों की हिम्मत को दाद दिए बिना नहीं रह पाए।
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मनचले ने बीच सड़क पर एक युवती के साथ छेड़छाड कर दी। जिसके बाद युवती ने और उसकी सहेलियों ने मिलकर उस मनचलें की जमकर धुनाई कर डाली। मनचला अपनी जानकर बचाकर वहां से भाग निकला।
सड़क से जा रहे किसी रहागीर से अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=l5fY42KssM0